Garkhal Temple , Kasauli
History of Temple
बाबा बालक नाथ मंदिर धर्मपुर – कसौली सड़क पर स्थित एक छोटे से कस्बे गढखल के ग्रानर पर्वत पर स्थित है। यह मंदिर कसौली से 3 कि.मी. व धर्मपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के करीब 8 कि.मी. की दूरी पर स्थित है। बाबा बालक नाथ मंदिर गढ़वल (कसौली) हि.प्र. की स्थापना 1979 में यहाँ पर विराजमान पूजनीय गुरुजी “श्री विजय कुमार चौहान” जी द्वारा की गई। इस मंदिर की स्थापना की एक ऐतिहसिक कथा व्याप्त है कि एक रात सोते समय बाबा बालक नाथ जी ने पूजनीय गुरु जी “श्री विजय कुमार चौहान जी” को स्वप्न में दर्शन दिए और कहा कि ग्रानर पर्वत (गढ़खल) पर मेरे (बाबा बालक नाथ जी) मंदिर का निर्माण करो और यहाँ पर बैठ कर बाबा जी की सेवा करे, तेरे (पूजनीय गुरु) हाथों से लोगो का भला होगा। बाबा जी ने पूजनीय गुरु जी को बताया कि जो भी भक्त इस दरबार (मंदिर) में सच्चे मन से अपनी मुराद लेकर आएगा उस भक्त की हर मनोकामना पूरी होगी।
श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ जी की मेहर आप सभी पर भी बनी रहे
जय सिद्ध बाबा बालक नाथ जी
tEMPLE aDDRESS
Graner Hill ,Garkhal, Kasauli 173201, Himachal Pradesh
Contribute
Offerings towards the Mandir can be made either through demand drafts/cheques or online.
Bank Details :
Bank Name : Punjab National Bank
A/c Name: Shri Sidh Baba Balak Nath Mandir
Account No: 02232010007730
Branch: Jubbar
IFSC Code: PUNB0022310